R.खबर न्यूज़, मुंबई ड्रग्स केस की जांच अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की दिल्ली टीमें करेंगी। एनसीबी के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के डिप्टी डायरेक्टर जनरल मुथा अशोक जैन ने बताया है कि मुंबई ड्रग्स और अन्य पांच मामलों की जांच दिल्ली टीम करेगी। ये एक प्रशासनिक फैसला है। इस खबर पर मुंबई ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने कहा है कि उन्हें जांच से हटाया नहीं गया है।
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने जानकारी दी है कि मुझे जांच से नहीं हटाया गया है। कोर्ट में मेरी रिट याचिका थी कि मामले की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए। इसलिए मुंबई ड्रग्स मामले और समीर खान मामले की जांच दिल्ली एनसीबी की एसआईटी करेगी। यह दिल्ली और मुंबई की एनसीबी टीमों के बीच एक समन्वय है।
नवाब मलिक की प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने जांच से वानखेड़े को हटाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया है- ये तो बस शुरुआत है, सिस्टम को साफ करने के लिए अभी काफी कुछ किया जाना है, हम वो करेंगे।