खाजूवाला, ग्राम पंचायत 8 केवाईडी 32 हैड में वाटरवक्स में पानी को पाइप लकीज हो जाने के कारण तीन दिनों से ग्रामीण क्षेत्र को पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। जिसके कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
8 केवाईडी से मनीष पुगलिया ने बताया कि यहां वाटर वक्स में फिल्टर प्लांट आए दिन खराब रहता है। जिससे ग्रामीणों को दूषित पानी पीना पड़ रहा है। वाटर वक्र्स के फिल्टर प्लांट खराब होने और पाइप लाइन लकीज होने की तथा इसकी दयनीय स्थिति के बारे में कई बार अधिकारियों को सूचना दी गई है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। आबादी वासी 3 दिन से बिना पानी के बैठे है। महंगे दामों में टैंकर डलवाने को मजबूर है। ग्रामीणों ने मांग की है कि एक ओर फिल्टर प्लांट लगाया जाए ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल सके। इसके अलावा जगह-जगह से टूटी डिग्गी की चारदीवारी का पुन: निर्माण करवाया जाए।
8 केवाईडी में वाटर सप्लाई ठप, लोग परेशान
