अगले सप्ताह भी सक्रिय रहेगा मानसून, आज इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
जयपुर। पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय हो गया है। इसके चलते कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले सप्ताह भी मानसून सक्रिय रहेगा। आज अलवर और भरतपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, 22 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले शनिवार को जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कई जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई। प्रदेश में सबसे अधिक बारिश करौली जिला मुख्यालय में हुई। करौली शहर में करीब 166 एमएम बारिश दर्ज की गई। इससे सड़कें जलमग्न हो गई। वहीं जिले के हिण्डौनसिटी में चार घंटे तक हुई झमाझम बारिश से रास्ते दरिया बन गए।
11 अगस्त को इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट: अलवर और भरतपुर।
येलो अलर्ट: अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, टोंक, हनुमानगढ़, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर।