











Weather Update: राजस्थान में शुष्क मौसम के बाद 17 सितंबर से बारिश के आसार, रात का तापमान गिरा, IMD ने जारी किया अलर्ट
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में बीते 36 घंटों से मौसम पूरी तरह शुष्क बना हुआ है और मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले चार दिन तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा। हालांकि, 17 सितंबर से प्रदेश का मौसम पलटने की संभावना है।
बारिश का पूर्वानुमान:-
मौसम विभाग के अनुसार, 17 सितंबर से एक कमजोर सिस्टम के असर से दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर शुरू हो सकता है। हाड़ौती अंचल में मानसून की मौजूदगी 25 सितंबर तक बनी रहने की उम्मीद है।
रात का तापमान गिरा:-
- बरसात न होने के बावजूद प्रदेश में रात और अलसुबह की ठंडक बढ़ने लगी है।
- उदयपुर, सिरोही, प्रतापगढ़ और पाली जैसे शहरों में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हो रहा है।
- सिरोही सबसे ठंडा जिला है, जहां तापमान 20 डिग्री से भी नीचे जा रहा है।
मौसम विभाग का अपडेट:-
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले तीन-चार दिन तक आसमान साफ रहेगा और दिन के तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। स्थानीय प्रभाव के कारण कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी संभव है, लेकिन 17 सितंबर से दक्षिण राजस्थान में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी।

