











Weather Update: राजस्थान के इन जिलों में तूफानी बारिश का अलर्ट, जानिए, कब से मिलेगी राहत
R.खबर ब्यूरो। जयपुर, राजस्थान में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार (8 सितंबर) को राज्य के चार जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। खासकर जालोर जिले में अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटे में कई जगहों पर अत्यधिक बारिश दर्ज हुई। सर्वाधिक 250 मिमी बारिश माउंट आबू (सिरोही) में रिकॉर्ड की गई।
मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान के ऊपर बना अवदाब तीव्र होकर गहरे अवदाब में बदल गया है, जो वर्तमान में पाकिस्तान और उसके नजदीकी राजस्थान-भुज क्षेत्र पर सक्रिय है। अगले 24 घंटों में इसके पश्चिम की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होकर दोबारा अवदाब में बदलने की संभावना है।
8 सितम्बर को जालोर, सिरोही, बाड़मेर और जैसलमेर सहित आसपास के जिलों में 45–55 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने की आशंका है। वहीं प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
9 सितंबर से राहत के आसार:-
मौसम विभाग का अनुमान है कि 9 सितंबर को जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी, जबकि बाकी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी। इसके बाद अगले एक सप्ताह तक केवल छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।

 
 