Weather Update: मौसम विभाग ने राजस्थान के इन जिलों में किया बारिश का अलर्ट जारी, जानें अगले 48 घंटे तक कैसा रहेगा मौसम?
R.खबर ब्यूरो। जयपुर, पूर्वी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई और पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं पर भारी वर्षा दर्ज की गई। बता दें कि राजस्थान में सर्वाधिक बारिश जयपुर के शाहपुरा में 156 मिलीमीटर दर्ज की गई। जिसके साथ ही सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 37.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। मौसम विभाग ने भी अगले 48 घंटे तक बारिश की संभावना जताई है।
6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट:-
मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अजमेर, जयपुर, सीकर, चूरू, नागौर और पाली जिले में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ अतिभारी बारिश की संभावना जताई है।
वहीं येलो अलर्ट जारी करते हुए अलवर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, झुंझुनूं, कोटा, राजसमंद, टोंक, बीकानेर, हनुमानगढ़, जोधपुर और श्री गंगानगर में भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है।
कल ऐसा रहेगा मौसम:-
जानकारी के अनुसार कल के लिए IMD ने 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताते हुए अजमेर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान:-
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश और आसपास के पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। जिससे भारी बारिश का दौर जारी है लेकिन 1 अगस्त से भारी बारिश से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। हालांकि शेखावाटी क्षेत्र और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 1 अगस्त को भी कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।