











Weather Update: मौसम विभाग ने बीकानेर सहित इन जिलों में किया बारिश का अलर्ट जारी, पढ़े पूरी खबर
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, प्रदेश में इन दिनों मानूसन पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में राजस्थान के आठ जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर ने 11 जुलाई को दोपहर 1.10 बजे तात्कालिक चेतावनी जारी कर बताया कि सीकर, जयपुर, अलवर, बीकानेर, चुरू, नागौर, अजमेर, टोंक जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा व एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इन इलाकों में तीस से पचास किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें जयपुर शहर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू, नागौर, बूंदी, सवाईमाधोपुर, करौली, बारां, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, पाली, राजसमंद जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

 
 