Weather Update: मौसम विभाग का अलर्ट, राजस्थान के इन 2 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी

R.खबर ब्यूरो। मौसम विभाग ने 9 सितम्बर को बाड़मेर, जैसलमेर और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार राज्य में आज से अगले एक हफ्ते तक भारी बारिश से राहत मिलने के आसार हैं।

पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में बारिश की गतिविधियां कम रहेंगी और केवल कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में भी 11 सितम्बर से मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

अगले चार दिन बारिश से राहत:-

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 10 सितम्बर से मानसून कमजोर पड़ जाएगा। अगले चार दिन तक राज्य में कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।