Weather Update: राजस्थान में मानसून की दस्तक, जयपुर सहित इन संभागों में अलर्ट, आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। इसी बीच मौसम विभाग ने ‘ऑरेंज’ और ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है और प्रदेश के 6 जिलों में ऑरेंज तो 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अजमेर, टोंक, बूंदी, झालावाड़, भीलवाड़ा, उदयपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और आकाशीय बिजली के साथ मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। वंही जयपुर, सवाईमाधोपुर, बारां, कोटा, झुंझुनूं, चूरू, अलवर, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, करौली, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश का दौर रहेगा जारीः–
मौसम विभाग ने मानसून बुलेटिन जारी किया है। जानकारी के अनुसार परिसंचरण तंत्र में लो प्रेशर एरिया तब्दील हुआ है। पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र परिसंचरण तंत्र के रूप में बदला है। परिसंचरण तंत्र उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर अवस्थित है। उत्तरी पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर जारी रहेगा।
मेघगर्जन के साथ बारिश का अलर्टः–
आज और कल कोटा संभाग में भारी बारिश का अलर्ट है। वंही जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जोधपुर, बीकानेर संभाग में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश का अलर्ट है। जानकारी के अनुसार 21 जून को भी पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर जारी रहेगा। 22-23 जून को भरतपुर, कोटा संभाग में आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है।