Weather Update: फिर शुरू होगी मानसून की झमाझम बारिश, IMD ने दे दी चेतावनी, अगले 48 घंटे में बदलेगा मौसम, भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, पश्चिमी हवाएं चलने से सीकर सहित प्रदेश में गर्मी के तेवर तीखे हो गए। बताया जा रहा है कि मौसम केन्द्रों पर दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाने लगी है। इधर मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हवाएं चलने से तीन-चार दिन बारिश की गतिविधियां कमजोर रहेगी।
वहीं अगले 48 घंटे में यानी 14 अगस्त के बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं सक्रिय होने से पूर्वी राजस्थान में 15 अगस्त से तथा पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 16 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी के आसार है।
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट:-
14 अगस्त: अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाईमाधोपुर में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है।
15 अगस्त: अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालवाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर और टोंक में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ कुछ जिलों में भारी बारिश की भी संभावना जताई है।