











Weather Update: गर्मी से बेहाल लोग, कुछ हिस्सों में बरसात से मिली आंशिक राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में शनिवार को अधिकांश इलाकों में गर्मी बनी रही। हालांकि, कुछ स्थानों पर हुई बरसात से थोड़ी देर के लिए मौसम सुहावना हो गया, लेकिन इसके बाद फिर से तापमान बढ़ गया। देर शाम चली हल्की हवा ने लोगों को कुछ राहत दी।
प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर और बीकानेर में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, जैसलमेर में 39.3, चूरू में 38.6, श्रीगंगानगर में 38.4, लूणकरणसर में 38.2 और जोधपुर शहर में 38.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। तापमान सामान्य से अधिक होने के कारण लोग अभी भी गर्मी से परेशान हैं।
3 अक्टूबर तक बारिश का पूर्वानुमान:-
मौसम विभाग के अनुसार, उदयपुर और कोटा संभागों में अगले तीन दिन तक कहीं-कहीं बरसात हो सकती है। पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। बीते दिन भी इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
वज्रपात का अलर्ट:-
विभाग ने बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सलूंबर और उदयपुर जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून की विदाई के बाद सक्रिय हुए नए तंत्र से बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है, जिससे आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

