Weather Update: दिवाली पर राजस्थान में गुलाबी ठंडक और बादलों की आवाजाही, धूप से राहत, त्योहार का आनंद और भी खास

R. खबर ब्यूरो। राजस्थान, देशभर में दीपोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार दिवाली पर गुलाबी ठंडक और सुहावने मौसम के बीच उत्सव का आनंद और बढ़ जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर समेत प्रदेश के प्रमुख शहरों में अगले दो दिन बादलवाही रहने की संभावना है, जिससे दिन में धूप की तपिश से कुछ राहत मिलेगी। हालांकि, आतिशबाजी और गैसीय प्रदूषण के कारण दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने से मौसम का मिजाज थोडा शुष्क बना रहेगा। दीपोत्सव के बाद अगले सप्ताह के अंत तक गुलाबी सर्दी की रंगत फिर लौट सकती है।

रात का तापमान:-

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीती रात अजमेर सबसे सर्द रहा, जहां न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। शहर में पारे में 3.6 डिग्री की गिरावट आई। जोधपुर में न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री रहा, जो पिछली रात की तुलना में 1.3 डिग्री कम है। राजधानी जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजस्थान के शहरों में आज न्यूनतम तापमान

स्टेशन (स्थान)अधिकतम तापमान (°C)सामान्य से विचलन (°C)न्यूनतम तापमान (°C)सामान्य से विचलन (°C)
अजमेर32.3-2.116.9-3.6
बाड़मेर38.01.420.8-0.7
बीकानेर35.4-0.323.53.5
चुरू33.9-1.519.52.2
जयपुर (एएमओ जयपुर)32.0-2.219.3-0.2
जैसलमेर36.40.320.5-0.7
जोधपुर35.3-0.617.8-1.5
कोटा33.2-1.419.1-2.7
फालोदी35.4-1.019.00.3
श्रीगंगानगर35.71.319.32.0
उदयपुर32.4-1.217.00.2

आने वाले दो दिन बादलवाही के संकेत:

मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिन जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर और कोटा में बादलों की आवाजाही रहेगी। बीकानेर में बादल छाए रहेंगे और धूप की आंखमिचौनी बनी रहेगी। बादलों के रहने से दिन के तापमान में आंशिक गिरावट की संभावना है, जिससे दिन में धूप की तीखी चुभन से राहत मिलने की उम्मीद है।

तेज हवाओं की संभावना:-

राजधानी जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में रविवार को 5 से 7 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दक्षिण-पूर्वी हवाएं चल सकती हैं। बीकानेर में हवाओं की रफ्तार 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है।

दीपोत्सव पर मौसम सुहावना:

जयपुर में सोमवार को दीपोत्सव पर्व दिवाली पर मौसम सुहावना रहने वाला है। दिन में छिटपुट बादलों की आवाजाही रहेगी और तापमान में हल्की गिरावट होगी। रात का तापमान ज्यादा गिरने की संभावना कम है, जिससे पर्व के दौरान मौसम सामान्य से बेहतर बना रहेगा।