Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान के 24 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, 20-30 KMPH रफ्तार से चलेगी तेज हवा

Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान के 24 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, 20-30 KMPH रफ्तार से चलेगी तेज हवा

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, मौसम विभाग ने राजस्थान के 24 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत बारिश के साथ 30-50 KMPH रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार, अजमेर, नागौर, टोंक, पाली, जोधपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, राजसमंद, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, बीकानेर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले और आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बता दें कि आकाशीय बिजली के साथ 20-30 KMPH गति से हवा चलने की भी संभावना है।

मौसम केन्द्र के अनुसार शनिवार से पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होगी। कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 27 जुलाई को कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश भी होने की संभावना है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश का दौर 28 से 31 जुलाई के दौरान जारी रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में भी मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।