Weather Update: 23 से 26 नवंबर तक कड़ाके की सर्दी का अलर्ट, IMD ने कर दी लेटेस्ट भविष्यवाणी
R.खबर ब्यूरो। एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से राजस्थान में आज से अगले चार दिनों तक कड़ाके की सर्दी का दौर रहेगा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि विंड पैटर्न में बदलाव के चलते 23 से 26 नवंबर तक जयपुर सहित कई जिलों में ठंडी हवाएं चलेंगी और रात का तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। मैदानी इलाकों में भी पारा सामान्य से नीचे जाने की आशंका है। वहीं 27 से 29 नवंबर के दौरान मौसम के दोबारा शुष्क होने पर सर्दी से हल्की राहत मिलने की संभावना जताई गई है।
18 जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री के पार:-
मौसम विभाग के अनुसार, बीती रात जयपुर समेत 18 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। हवा की गति धीमी रहने और वातावरण शुष्क होने के कारण रात का तापमान सामान्य रहा, जबकि आर्द्रता 75% के आसपास दर्ज हुई। विशेषज्ञों का अनुमान है कि रविवार रात के बाद उत्तरी हवाओं के तेज होने पर तापमान एक बार फिर से गिर सकता है।
यह जिले रहे सबसे ठंडे:-
बीते दिनों सबसे अधिक ठंड झेल रहे सीकर, नागौर, दौसा और जालोर में न्यूनतम तापमान में 1–2 डिग्री की बढ़ोतरी जरूर हुई, लेकिन सर्दी का असर कायम रहा।
- सीकर: 8.5°C
- नागौर: 8.9°C
- दौसा: 9.3°C
- जालोर: 8.6°C
27 नवंबर से मौसम में फिर करवट:-
मौसम विभाग के मुताबिक 27 नवंबर से विंड पैटर्न बदलने और दक्षिण-पश्चिमी हवाएं सक्रिय होने पर दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। इस दौरान मौसम शुष्क रहने की पूरी संभावना है। नवंबर के अंतिम दिनों में हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू होने के संकेत हैं, जिसका असर दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान के मैदानी इलाकों में तेज सर्दी के रूप में देखने को मिलेगा।
जिलों में दर्ज हुआ इतना तापमान
बीती रात इन जिलों में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया: अजमेर 13.2°C, भीलवाड़ा 11.4°C, वनस्थली 10.0°C, अलवर 10.0°C, जयपुर 13.3°C, कोटा 12.4°C, चित्तौड़गढ़ 11.6°C, डबोक 11.1°C, करौली 10.8°C, प्रतापगढ़ 14.1°C, झुंझुनूं 10.1°C, बाड़मेर 15.6°C, जैसलमेर 11.9°C, जोधपुर 10.6°C, फलोदी 14.0°C, बीकानेर 12.0°C, चूरू 9.1°C, श्रीगंगानगर 10.5°C।
चार जिलों में बादल छाए रहने के आसार
अगले 24 घंटों में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर जिलों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि सोमवार से आसमान साफ होते ही पारा फिर नीचे जाने लगेगा और सर्दी का असर तेज होगा।

