Weather Update: राजस्थान में बारिश से बिगड़े हालात, मौसम विभाग ने आज इन जिलों में Heavy Rain का Alert किया जारी

Weather Update: राजस्थान में बारिश से बिगड़े हालात, मौसम विभाग ने आज इन जिलों में Heavy Rain का Alert किया जारी

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने जयपुर सहित 28 जिलों में आज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बता दें कि राजधानी जयपुर में कल दोपहर तक बारिश का दौर जारी रहा। इसके बाद धूप हो गई। फिर आज सुबह से जयपुर में हल्की बूंदाबांदी हो रही है। वहीं झालावाड़ और बारां में आज अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बूंदी, चित्तौड़गढ, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर और गंगानगर जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। साथ ही अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, प्रतापगढ, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ और नागौर में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश के कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों के तापमान में गिरावट आई है। जानकारी के अनुसार अधिकांश जिलों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 38.5 डिग्री सेल्सियस किया गया है। न्यूनतम तापमान सिरोही में 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 55 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार 19 जुलाई से प्रदेश में बारिश का दौर थमने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में भारी बारिश का दौर 17 जुलाई से धीमा पड़ने लगेगा। वहीं संभावना है कि 19 जुलाई से मानसून का एक ब्रेक आएगा। इससे कुछ ही इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है, जबकि अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क ही रहेगा।