rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Weather Update: जोधपुर-बीकानेर संभाग में 2, 3, 4 व 5 जुलाई के बीच होगी भारी बारिश !, पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, प्रदेश में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। जानकारी के अनुसार पूर्वी भारत के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज परिसंचरण तंत्र के रूप में परिवर्तित हो चुका है, जिससे मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर और रोहतक से होकर गुजर रही है। इसी के चलते पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। धौलपुर जिले में सर्वाधिक 145 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अनेक हिस्सों में आज से बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। कोटा, अजमेर और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। बताया जा रहा है कि बारां, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा और इनके आसपास के जिलों में दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है। वहीं, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

अगले एक सप्ताह तक पूर्वी राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में 2 जुलाई को भी भारी से अति भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं। इससे जलभराव की स्थिति बनने की आशंका है, जिससे नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में 2 से 5 जुलाई के बीच बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। इस दौरान इन क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है।