Weather Update: राजस्थान में ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, अगले 130 मिनट में इन 5 जिलों में भयंकर बारिश की आशंका

Weather Update: राजस्थान में ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, अगले 130 मिनट में इन 5 जिलों में भयंकर बारिश की आशंका

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, प्रदेश में मानसून का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने शनिवार को चार जिलों कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में मानसून की ट्रफ लाइन वर्तमान समय में जयपुर, बीकानेर से होकर गुजर रही है।

जानकारी के अनुसार इससे भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में अगले कुछ दिन बारिश का दौर जारी रहेगा। शुक्रवार को जालोर, जैसलमेर, सीकर, वनस्थली, पाली समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। राज्य में इस बार मानसून सीजन में अब तक 135 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है।

इन 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी:-

मौसम केंद्र जयपुर ने अगले 130 मिनट में जयपुर, जयपुर शहर, बूंदी, टोंक और भीलवाड़ा जिलों के आस-पास के क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिससे अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा व एक दो दौर भारी वर्षा, आकाशीय बिजली और तेज सतही हवा (अपेक्षित हवा की गति 30-40Kmph) चलने की संभावना बताई है।

इन 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी:-

वहीं मौसम विभाग ने दौसा, नागौर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बारां, कोटा, झालावाड़, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं और सीकर में येलो अलर्ट जारी किया है। जिससे अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ हवा (20-30 kmph) चलने की संभावना है।