Weather Update: जयपुर सहित 18 जिलों में आगामी तीन घंटों में भयंकर बारिश और तेज़ हवाओं की चेतावनी, अलर्ट मोड़ पर प्रशासन
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने 23 जून को 10.30 बजे एक तात्कालिक चेतावनी जारी की है। जानकारी के अनुसार जिसमें आगामी तीन घंटों के दौरान प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज़ हवाओं की संभावना जताई गई है। चेतावनी दो श्रेणियों में दी गई है ऑरेंज और यलो।
ऑरेंज अलर्ट (Be Prepared):
जयपुर, जयपुर शहर, टोंक, सीकर, बारां, झालावाड़, नागौर, कोटा व सवाईमाधोपुर और जिलों में मौसम का अत्यधिक प्रभाव हो सकता है। जानकारी के अनुसार इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी वर्षा, तेज़ गर्जना और बिजली गिरने की आशंका है। साथ ही धूलभरी हवाएं 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। मौसम विभाग ने प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने की सलाह दी गई है और नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को कहा गया है।
यलो अलर्ट (Be Updated):
दूसरी ओर मौसम विभाग ने चूरू, भीलवाड़ा, अजमेर, झुंझुनूं, बूंदी, पाली, राजसमंद, करौली, चित्तौड़गढ, और अन्य कुछ जिलों में मध्यम वर्षा और 20-30 किमी/घंटे की तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। इन क्षेत्रों में नागरिकों को सतर्क रहने और मौसम की जानकारी लगातार लेते रहने की सलाह दी गई है।