Weather Update: मौसम का पलटवार, 13-15 दिसंबर तक शीतलहर की चेतावनी, 21 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से कम
Rajasthan Weather: राजस्थान, प्रदेश में दिसंबर माह में जल्द ही कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार हिमालय तराई क्षेत्र में अग्रिम दो-तीन दिनों में सक्रिय होने वाले एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी का असर महसूस होने वाला है। माना जा रहा है कि उत्तर पूर्व दिशा से प्रदेश में बर्फीली हवाओं के भी चलने के आसार हैं जिसके कारण कड़ाके की सर्दी अब धूजणी छुड़ाएगी। हालांकि प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों में अगले दो तीन दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि बीती रात प्रदेश के 21 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड हुआ है।
ये शहर रहे सबसे सर्द:-
पारे में हो रही गिरावट से प्रदेश के कई शहरों में रात का तापमान 5 डिग्री या उससे भी कम दर्ज हुआ। बीती रात नागौर जिला 3.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द रहा। सीकर 5.0, फतेहपुर 3.4, दौसा 5.7,लूणकरणसर 5.1, जालोर 5.9, अलवर 6.5, चूरू 6.3, वनस्थली 6.8, डबोक 8.0, सिरोही 6.8, झुंझुनूं 7.4 और पाली में 8.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है। बीती रात कोटा 10.6, डूंगरपुर 11.3, प्रतापगढ़ 12.1, बाड़मेर 11.9, जैसलमेर 13.2, जोधपुर 9.2, फलोदी 13.6, बीकानेर 10.8, श्रीगंगानगर 9.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
वीकेंड पर शीतलहर का अलर्ट:-
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर शहरों में रात के तापमान में दो तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है। हालांकि दिन में मौसम शुष्क रहने और कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही भी रहने के आसार हैं। प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में आगामी 13, 14, 15 दिसंबर को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बर्फीली हवा चलने पर सीकर, चूरू, नागौर, हनुमानगढ़ में कड़ाके की सर्दी पड़ने और शीतलहर चलने की संभावना है। वहीं
कुछ भागों में सुबह शाम कोहरा छाने की भी आशंका है।

