खुशखबरी: गर्मी की छुट्टियों में प्रत्येक गुरुवार को बीकानेर से चलेगी साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन

खुशखबरी: गर्मी की छुट्टियों में प्रत्येक गुरुवार को बीकानेर से चलेगी साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन
बीकानेर। गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे ने पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इसमें बीकानेर-ब्रांद्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह गाड़ी के 3 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरूवार को शाम 5 बजकर 20 मिनट पर बीकानेर और शुक्रवार को बांद्रा से शाम 4 बजे होगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04713 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन 3 अप्रैल से 26 जून तक चलाई जाएगी। बीकानेर से यह गाड़ी 3 अप्रैल को चलेगी। गाड़ी के 13 ट्रिप लगेंगे। बीकानेर से प्रत्येक गुरुवार को शाम 5:20 बजे रवाना होकर शुक्रवार को दोपहर 1:40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04714 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 4 अप्रैल से 27 जून तक बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार को शाम 4 बजे रवाना होगी। यह गाड़ी शनिवार को 1:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह गाड़ी नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, लूणी, समदडी, मोकलसर, जालौर, मोदरान, मारवाड़ भीनवाल, रानीवाड़ा, भीलडी, महेसाना, साबरमती, नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर ठहरेगी। इस गाड़ी में 2 सेकेंड एसी, 5 थर्ड एसी, 8 द्वितीय शयनयान, 4 द्वितीय साधारण और 2 गार्ड सहित 21 कोच होंगे।