











प्रेमिका की शादी हो गई तो मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, बोला- वो नाबालिग है, परिजनों ने जबरदस्ती विवाह करवाया
R.खबर ब्यूरो। भीलवाड़ा, शहर में प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की ‘वीरूगिरी’ ने पुलिस और स्थानीय लोगों की नींद उड़ा दी। संजय कॉलोनी के देवरिया बालाजी मंदिर के पास युवक गोविंद माली मोबाइल टावर पर चढ़ गया। उसने शोले फिल्म के वीरू किरदार की नकल करते हुए तीन घंटे तक हंगामा किया।
युवक ने टावर से वीडियो बनाकर दावा किया कि उसकी प्रेमिका की शादी दूसरी जगह कर दी गई है और वह नाबालिग होने के बावजूद जबरदस्ती विवाह के लिए मजबूर किया जा रहा है।
पुलिस ने बुलाई फायर ब्रिगेड:-
सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने की कोशिश की। शुरुआत में युवक ने कोई बात नहीं मानी और लगातार प्रेमिका के परिजनों के खिलाफ नाराजगी जाहिर करता रहा। जब युवक नहीं माना, तो पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर स्थिति नियंत्रण में लाने का प्रयास किया।
युवक ने टावर से उतरकर भागने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस उसे पकड़ने में सफल रही।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो:-
इस घटना के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस के साथ स्थानीय लोग युवक को समझाने में जुटे। टावर पर चढ़े युवक ने तीन वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए, जो वायरल हो गए। हिरासत में लेने के बाद युवक का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया।

 
 