सगाई के 2 साल बाद तोड़ दिया रिश्ता तो मंगेतर के घर जाकर युवक ने किया सुसाइड, रोते-रोते बोले पिता ‘तनाव में चला गया था मेरा बेटा’

सगाई के 2 साल बाद तोड़ दिया रिश्ता तो मंगेतर के घर जाकर युवक ने किया सुसाइड, रोते-रोते बोले पिता ‘तनाव में चला गया था मेरा बेटा’

R.खबर ब्यूरो। चुरू, सादुलपुर के गांव कलाल कोटड़ा में भानगढ़ गांव निवासी एक युवक ने सगाई टूटने से नाराज होकर कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक युवक का रिश्ता तीन वर्ष पहले हुआ था। रिश्ता टूटने के बाद से तनाव में रहने लगा तथा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

सिधमुख थाना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि हनुमान प्रसाद शर्मा (65)निवासी भानगढ़ जिला हनुमानगढ़ ने मामला दर्ज करवाकर रोते-रोते बताया कि उसके पुत्र जयवीर (29) की सगाई करीब तीन वर्ष पहले गांव कलाल कोटड़ा निवासी कैलाश चंद्र की पुत्री के साथ हुई थी। सगाई करीब 2 वर्ष तक रही। कुछ महीने पहले उसके पुत्र से कैलाश शर्मा ने रिश्ता तोड़ लिया। उसके बाद उसका पुत्र रिश्ता टूटने से तनाव में रहने लगा।

बताया जा रहा है कि 29 जुलाई को जयवीर अकस्मात गांव कलाल कोटडा पहुंचा तथा कैलाश शर्मा के घर के सामने कीटनाशक का सेवन कर लिया जिसके कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का मौका निरीक्षण कर मृतक के शव को स्थानीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी रूम में रखवाया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।