जलभराव मिला तो दिया कुमारी ने अधिकारियों को लगाई फटकार, ठेकेदार को दी सख्त हिदायत

जलभराव मिला तो दिया कुमारी ने अधिकारियों को लगाई फटकार, ठेकेदार को दी सख्त हिदायत

जयपुर। शहर में जलभराव को लेकर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने बुधवार को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी मौके पर पहुंची। विश्वकर्मा 14 नंबर पर जलभराव मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। जबकि सीकर रोड पर ड्रेनेज कार्य को लेकर संतोष जताया।

उपमुख्यमंत्री को 14 नंबर के पास चल रहे निर्माण कार्य में जलभराव की समस्या बरकरार मिली। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने शिकायत भी की, इस पर अधिकारियों को फटकार लगाई और ठेकेदार को सख्त हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि वे फिर से यहां निरीक्षण करेंगी। इसके बाद उपमुख्यमंत्री रोड नंबर एक पहुंचीं, जहां काम को लेकर संतोष जताया। डेहर के बालाजी इलाके में भी उन्होंने दौरा किया, जहां लोगों ने बारिश में पानी नहीं भरने की बात कही।