मौसम विभाग की चेतावनी: राजस्थान में जाने कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड


rkhabarrkhabar

मौसम विभाग की चेतावनी: राजस्थान में जाने कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
बीकानेर। नवंबर महीने के अंत में अब मौसम का मिजाज सर्द हो गया है। सर्दी ने अपने तेवर दिखाना शुरू किया तो हर कोई गर्म कपड़ों में नजर आने लगा है। बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक मौसम सामान्य ही रहा, लेकिन शाम के बाद सर्दी ने अचानक से गियर बदला और इससे गलन का अहसास बढ़ गया। इस दौरान न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। मौसम के जानकारों के अनुसार अगले माह कड़ाके की सर्दी का असर रहेगा। लेकिन वर्तमान में सुबह व शाम को अधिक सर्दी का असर दिख रहा है। दोपहर तेज में धूप सर्दी से राहत दे रही है। तापमान के गिरने से फसलों को लाभ हो रहा है और फसलों ने अब चाल पकड़ ली है। गांवों से लेकर शहर में चौक-चौराहों पर अलाव भी जलने लगे है। इस मौसम में सुबह जल्दी स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों से लेकर सब्जी-फल व दूध शहर लाने वाले किसानों पर सर्दी का असर देखा जा रहा है। बढ़ती सर्दी के साथ आम लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव देखा जा रहा है। मौसम के जानकारों की माने तो उत्तरी व पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी और सर्द हवाओं के कारण क्षेत्र में लगातार तापमान गिरने का क्रम जारी है। इसी के चलते सर्दी का असर बढ़ रहा है। दिसंबर माह में इसी कारण कड़ाके की सर्दी का असर रहेगा। साथ ही कोल्ड वेव चलने की आशंका भी जताई जा रहा है। पहाड़ी क्षेत्र के असर के कारण तापमान लुढक़ेगा तो सर्दी बढ़ेगी।