पत्नी के प्रेमी का मर्डर कर जेसीबी से दफनाया, पति के पकड़े जाने के बाद आरोपी पत्नी को भी पकड़ा
पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ देखा तो बदला लेने की ठानी। इस मामले में पत्नी भी पति के साथ हो गई। प्रेमी को अकेले में बुलाया। पति और उसके दोस्त ने प्रेमी की हत्या कर दी। इसके बाद जेसीबी से गड्ढा खोदकर प्रेमी को दफना दिया। इस मामले में पति-दोस्त के बाद पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला नागौर जिले के भावण्डा थाना का है। गुरुवार को आरोपी महिला इंदू देवी (26) को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार- सोहनराम (30) की पत्नी इंदू के संबंध मुकेश (30) से हो गए थे। एक दिन सोहनराम ने इंदू और मुकेश को साथ देख लिया। इसके बाद पति-पत्नी ने मिलकर मुकेश को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। मुकेश को एकांत में बुलाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या में सोहनराम के एक दोस्त ने भी साथ दिया। पुलिस ने सोहनराम और उसके दोस्त को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

