क्या राजस्थान रोडवेज का बढ़ेगा किराया? पढ़े पूरी खबर

क्या राजस्थान रोडवेज का बढ़ेगा किराया? पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान राज्य परिवहन निगम ने सरकार को बस किराया बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव भेजा है। जानकारी के अनुसार जिसमें निगम ने एक बार फिर संसाधनों को बेहतर बनाने के लिए बस किराया बढ़ाने की मंजूरी मांगी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि किराये में संशोधन का प्रस्ताव पहले भी सरकार को भेजा जा चुका है। जो परिवहन मंत्री के स्तर पर लंबित है, जिसे एक बार फिर चर्चा के लिए भेजा गया है। 2016 के बाद से अभी तक किराए में कोई संशोधन नहीं हुआ है।

RSRTC प्रशासन ने चार श्रेणियों में किराया दरें बढ़ाने की मंजूरी मांगी है। जिसमें साधारण बसों से लेकर सुपर लग्जरी बसों तक 30 पैसे से 65 पैसे तक किराया बढ़ोतरी शामिल है।

दो से तीन गुना बढ़ाया जा सकता है किराया:-

इस प्रस्ताव को लेकर अधिकारियों का कहना है कि रोडवेज प्रबंधन तुरंत किराया वसूलने की जगह उन श्रेणियों में लागू करेगा, जहां कीमत बढ़ाने की जरूरत होगी। वसूला जाने वाला अधिकतम किराया सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणियों में निर्धारित किया जाता है। उदाहरण के तौर पर एक्सप्रेस बसों की अधिकतम सीमा 90 पैसे है। अब इसे बढ़ाकर 125 पैसे प्रति किमी करने का प्रस्ताव भेजा गया है। मंजूरी मिलने पर किराए को दो से तीन गुना तक बढ़ाया जा सकता है।

आरएसआरटीसी द्वारा प्रस्तावित संशोधित दरें:-

बस की श्रेणीमौजूदा किराया (प्रति किमी)प्रस्तावित किराया (प्रति किमी)
साधारण85 पैसे115 पैसे
एक्सप्रेस90 पैसे125 पैसे
डीलक्स98 पैसे160 पैसे
वॉल्वो195 पैसे225 पैसे