rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

क्या स्मार्टफोन की जरूरत खत्म हो जाएगी? मोबाइल की तरह काम करेंगे मेटा के ये स्मार्ट चश्मे, इशारे भी समझेंगे

Meta ने अपनी वार्षिक डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में नए Ray-Ban Display स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च किए हैं। कंपनी का दावा है कि ये ग्लासेस स्मार्टफोन के विकल्प के रूप में सामने आ सकते हैं। मार्क जुकरबर्ग ने खुद इन्हें पेश करते हुए बताया कि यह मोबाइल की तरह कई काम कर सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इनकी मदद से मेटा एक नई डिवाइस कैटेगरी में बढ़त बना सकती है।

कैसे काम करते हैं ये ग्लासेस?

इन ग्लासेस के एक लेंस में छोटी स्क्रीन लगी है, जिसे न्यूरल बैंड नामक रिस्टबैंड से कंट्रोल किया जाता है। इसके जरिए यूज़र टेक्स्ट, इमेज और वीडियो मैसेज भेज सकते हैं और व्हाट्सऐप समेत अन्य मेटा ऐप्स पर आए मैसेज का जवाब भी दे सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें लाइव कैप्शन और ट्रांसलेशन फीचर मौजूद है। यानी कोई आपके सामने बात कर रहा हो तो उसकी बात स्क्रीन पर टेक्स्ट के रूप में दिखाई देगी।

हाथ के इशारे से कंट्रोल:-

साथ आने वाला रिस्टबैंड हाथों के इशारे समझ लेता है। जैसे अंगूठा और तर्जनी को दो बार टच करने से किसी आइटम को सिलेक्ट किया जा सकता है। अंगूठे पर दो बार टैप करते ही Meta AI असिस्टेंट एक्टिव हो जाता है। यहां तक कि हवा में हाथ हिलाकर वॉल्यूम को भी कंट्रोल किया जा सकता है।

अन्य फीचर्स:-

  • 20 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू
  • 30-5000 निट्स तक ब्राइटनेस (आउटडोर में भी विजिबिलिटी बेहतर)
  • 12MP कैमरा सेंसर, 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग
  • 6 घंटे की बैटरी लाइफ (चार्जिंग केस के साथ 30 घंटे तक)
  • न्यूरल बैंड 3 साइज में उपलब्ध

कीमत और उपलब्धता:-

इनकी कीमत 799 डॉलर (लगभग 70,400 रुपये) रखी गई है। सेल 30 सितंबर से रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी ताकि ग्राहकों को फिटिंग की समस्या न हो। बाद में ऑनलाइन सेल भी शुरू की जाएगी। फिलहाल यह ग्लासेस दो साइज और ब्लैक तथा ब्राउन शेड में उपलब्ध होंगे।