बीकानेर में महिला पर तलवार से हमला, गंभीर घायल

बीकानेर में महिला पर तलवार से हमला, गंभीर घायल
बीकानेर। पांचू थाना इलाके में एक महिला पर तलवार से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़िता हंसासर निवासी ओमी देवी पत्नी बलराज सुथार की रिपोर्ट पर पांचू थाने में प्रभुराम पुत्र हड़मान, मंजू देवी पत्नी प्रभुराम, मंजू देवी पत्नी चेतनराम सुथार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि 10 जून की सुबह आरोपी एकराय होकर जबरन घर में घुस आए। लाठी व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसके चोटें आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।