खाजूवाला, खाजू्वाला थाना क्षेत्र के 18 पीबी में खेत में किटनाशक दवा के छिड़काव के कारण 25 वर्षीय महिला के स्प्रे चढ़ जाने के कारण महिला को चिकित्सालय लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार किया गया। सूचना के बाद खाजू्वाला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला के पिता जगसीर सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि खेत में की गई कीटनाशक दवा के कारण उसकी बेटी बबलजीत पत्नी बलकार सिंह निवासी 18 पीबी की तबीयत बिगड़ गई। जिसके कारण उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।
कीटनाशक चढऩे से महिला को लाया गया चिकित्सालय
