











महिला ने फंदा लगा किया सुसाइड, ये कारण आया सामने
अलवर शहर में महिला थाने के ठीक सामने रहने वाली 50 साल की महिला रेखा पत्नी राधाकृष्ण गुप्ता ने फंदा लगा सुसाइड कर लिया। जिसकी बेटी सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं। वहीं पति बिजनेसमैन और बेटा पढ़ाई करता है। सुसाइड का कारण यही सामने आ रहा है कि महिला घुटनों का ऑपरेशन कराने के बाद तनाव में रहने लग गई थी। जबकि शनिवार को परिवार के साथ दिवाली की शॉपिंग की थी। रात करीब 1 बजे तक परिवार के लोग बैठकर दिवाली सेलिब्रेशन पर चर्चा करते रहे और सुबह 5 बजे पता लगा दूसरे कमरे में जाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े 5 बजे सूचना मिली कि तेज मंडी में महिला रेखा पत्नी राधाकृष्ण गुप्ता निवासी तेजमंडी ने फांसी लगा ली। महिला पंखे पर लटकी मिली। परिजनों ने बताया कि कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी। परिवार के लोगों ने बताया कि महिला ने घुटनों का ऑपरेशन कराया था। उसके बाद दवाओं को लेकर परेशान रहती थी। जिसके कारण तनाव में रहने लगी। अब अचानक सुसाइड करने का कदम उठा लिया। जिसका किसी को अनुमान नहीं था। परिवार में सब लोग आए हुए थे। रात को 1 बजे तक घर पर बातचीत की गई। शनिवार को शॉपिंग भी की थी।

