सड़क हादसे में महिला की मौत, मुरलीधर व्यास कॉलोनी से हाई वे पर आते ही ट्रक ने कुचल दिया

rkhabar
rkhabar

सड़क हादसे में महिला की मौत, मुरलीधर व्यास कॉलोनी से हाई वे पर आते ही ट्रक ने कुचल दिया

बीकानेर। शाम को मुरलीधर व्यास काॅलोनी के पास नेशनल हाइवे पर सेना के एक ट्रक ने स्कूटी पर जा रही मां-बेटी को टक्कर मार दी। हादसे में मां की मौत हो गई, जबकि बेटी को ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मृतका की पहचान मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी पिंकी सेवग के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पिंकी सेवग मुरलीधर व्यास कॉलोनी से स्कूटी पर अपनी बेटी के साथ निकली थी। कल्ला पेट्रोल पंप के पास वाली गली से मां-बेटी नेशनल हाइवे पर आए ही थे कि सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

कल्ला पेट्रोल पंप के पासवाहन की टक्कर से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पिंकी को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। साथ में मौजूद बेटी को चोटें आई हैं। नाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीबीएम अस्पतल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां सोमवार सुबह पोस्टमार्टम होगा। नाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है।