घरेलू कलह ने उजाड़ा परिवार… मासूम बेटा-बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूदी महिला, तीनों की मौत


rkhabarrkhabar

घरेलू कलह ने उजाड़ा परिवार… मासूम बेटा-बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूदी महिला, तीनों की मौत

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। डांगियावास थानान्तर्गत आसारनाडा और जाजीवाल रेलवे स्टेशन के बीच रविवार को एक महिला ने मासूम बेटे व बेटी के साथ जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पुलिस को अंदेशा है कि घरेलू विवाद के चलते महिला ने बच्चों के साथ आत्महत्या की। थानाधिकारी मनोज कुमार के अनुसार कापरड़ा थानान्तर्गत कुड़ गांव निवासी पत्तूदेवी पत्नी डूंगरराम मेघवाल अपने पुत्र लवजीत व पुत्री के साथ आसारनाडा व जाजीवाल रेलवे स्टेशन के बीच जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी ट्रेन से टकराई है। सिर फटने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जांच के बाद तीनों शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।

पति मध्यप्रदेश की ऊंझा मण्डी में मजदूरी करता है। जो घटना के दौरान ऊंझा में था। उसे और पीहर पक्ष को सूचित किया गया है। फिलहाल घर वालों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पति के लौटने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। माना जा रहा है कि ट्रेन को आता देख महिला ने बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदने की कोशिश की होगी, लेकिन ट्रेन निकल गई और वह उससे जा टकराई होगी।