नहर में मिली महिला की लाश, हाथ पर मिला ऑपरेशन का निशान

नहर में मिली महिला की लाश, हाथ पर मिला ऑपरेशन का निशान

हनुमानगढ़। जिले के पीलीबंगा में एसपीडी ब्रांच नहर में एक महिला का शव नग्न अवस्था में मिला है। मृतका के एक हाथ पर पुराने ऑपरेशन का निशान और गर्म पट्टी बंधी हुई मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीलीबंगा के राजकीय अस्पताल भेजा गया है। पीलीबंगा पुलिस ने जिले के सभी थाना प्रभारियों से संपर्क किया है। उनसे अपने-अपने क्षेत्र में दर्ज किसी भी महिला की गुमशुदगी या संदिग्ध रिपोर्ट की जानकारी मांगी गई है। साथ ही जिन लोगों की कोई महिला रिश्तेदार लापता है, उन्हें पीलीबंगा पुलिस थाने से संपर्क करने को कहा गया है। मृतका की उम्र लगभग 40-45 वर्ष के बीच है। प्रारंभिक जांच में शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में हत्या, आत्महत्या या अन्य कारणों से मौत की संभावनाओं की जांच की जा रही है। स्थानीय नागरिकों से भी मामले में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस मौत का खुलासा हो जाएगा।