खाजूवाला, खाजूवाला में सावण की तीज पर बुधवार को गाँव की महिलाओं और लडकियों ने वेदमाता गायत्री मंदिर मे एकत्रित होकर सावण तीज के गीत गाये इस मौके पर यह लगे हुए झुल्लो का आनन्द लिया। सावण की हरियाली तीज पर सुहागिनों ने व्रत रख कर तीज माता का आशिर्वाद लिया। वही बालिकाओं ने सावण के गीतो के साथ झुल्लै पर गीत गाते हुऐ त्यौहार मनाया। इस मौके पर पार्वती शर्मा, वंदना शर्मा, वंदना गोड़, रेखा पारीक, ललिता पारीक, जयश्री शर्मा, नंदिनी शर्मा, शारदा पारीक, सुमन पारीक, अंबिका सारस्वत, लता पालीवाल, भव्या सारस्वत आदि ने त्योहार मनाया।
खाजूवाला में महिलाओं ने मनाई सावण की तीज
