महिला अधिकारिता विभाग द्वारा निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स का शुभारंभ

खाजूवाला, महिला अधिकारिता विभाग द्वारा प्रायोजित आई.एम.शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत उज्जवल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बेसिक कंप्यूटर व टेली का नि:शुल्क बैच खाजूवाला में प्रारंभ किया गया है।
सुनील माहर ने बताया कि वर्तमान सूचना प्रौद्योगिकी युग में कंप्यूटर मनुष्य की महती आवश्यकता बन चुका है। इससे समय-समय पर समस्त आवश्यक कार्य कंप्यूटर द्वारा किए जा रहे हैं। इस सूचना प्रौद्योगिकी की जानकारी महिलाओं को दिलाया जाना अति आवश्यक है। इसी के अंतर्गत समाज के सभी वर्गों की महिलाओं यथा ग्रहणी, किशोरी, बालिकाएं, स्वयं सहायता समूह सदस्य, कॉलेज छात्राएं तथा बीपीएल व अल्पसंख्यक वर्ग की 21 महिलाओं को बेसिक कंप्यूटर व टेली का प्रशिक्षण शुरू किया गया है। जिससे यह सभी प्रतिभागी रोजगार से जुड़ सके। कार्यक्रम में रितेश भावसर, रविंद्र पंडित, मनीष, कमलेश व लक्ष्मण कुमार आदि उपस्थित रहे।