












खाजूवाला, खाजूवाला श्रीकृष्ण गौ-शाला में महिला मण्डल द्वारा षटतिला एकादशी पर हवन पूजन का आयोजन किया गया। इस मौके पर गौ-शाला स्थित श्रीकृष्ण मंदिर महिलाओं द्वारा व्रत रखकर कथा सुनी गई और हवन में आहुतियां दी।
गौ-शाला अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग ने बताया कि षटतिला एकादशी पर गौ-शाला स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में महिलाओं द्वारा हवन पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें महिला मण्डल की कंचन अरोड़ा, सामरदा सरपंच विजेता भादू व सुनिता के नेतृत्व में दर्जनों महिलाएं पहुंची और हवन का आयोजन किया। हवन में आहुतियां देते हुए क्षेत्र में अमनचैन खुशहाली ही दुआएं मांगी गई।

 
 