महिलाओं का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ शुरू

खाजूवाला, खाजूवाला के पावली में भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा स्वयं सहायता समूह महिलाओं का राजीविका द्वारा प्रायोजित 10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम 35 उम्मीदवारों के साथ शुभारंभ किया गया। जिसमें आरसेटी निदेशक एल.सी.वर्मा, अनुदेशक आरसीटी सन्ना मिर्जा एवं राजिविका से लालचन्द व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
निदेशक वर्मा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को यह प्रशिक्षण प्राप्त कर नवीन तकनीक से बकरी पालन कर अपनी आजीविका बढ़ाने हेतु प्रेरित किया। सभी प्रशिक्षणार्थियों को सामाजिक सुरक्षा बीमा तथा बैंक सेे संबंधित जानकारियां दी गई गई। अनुदेशक सना मिर्जा ने सभी को शुभकामनाएं दी तथा आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।