बीकानेर: नहर में नहाने के लिए उतरा श्रमिक डूबा, देर रात तक चलता रहा तलाशी अभियान

बीकानेर: नहर में नहाने के लिए उतरा श्रमिक डूबा, देर रात तक चलता रहा तलाशी अभियान
बीकानेर। छतरगढ़ तहसील क्षेत्र की मंडी 465 हैड नजदीकी इंदिरा गांधी नहर में नहाने के लिए उतरे एक श्रमिक पानी में डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना छतरगढ़ पुलिस को दी गई। सूचना पर थानाधिकारी भजनलाल लावा ने बीकानेर से पहुंची एसडीआरएफ टीम सहायता से नहर में तलाशी अभियान शुरू किया। चौबीस घंटे बीत जाने बाबजूद रविवार शाम तक छतरगढ़ पुलिस व एसडीआरएफ टीम को कोई कामयाबी नहीं मिली है।