श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से पूजित पीले चावल खाजूवाला पहुंचे

खाजूवाला, श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से पूजित पीले चावल खाजूवाला पहुंचे।
बजरंग दल जिला संयोजक व अभियान नगर संयोजक प्रशांत सोनी ने बताया कि खाजूवाला प्रखंड के गांव गांव में कार्यक्रम होंगे। जिसमे से गणेश मंदिर में इसी तरह का आयोजन किया गया। पीले चावल करते हुवे कलश शोभा यात्रा निकाली जिसमे। सैंकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया मुख्य वक्ता विनायक ने बताया कि देश और राष्ट्र के नाम पर ही राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। 490 साल के कालखंड के बाद भगवान श्रीराम अपने घर पधार रहे हैं। अखिल भारतीय स्तर पर घर-घर पीले चावल देने हेतु जो कार्यक्रम चल रहा है। यहां 48 गांव एवं पांच बस्तियों से लोग पहुंचे। सभी को कलश देकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विनायक भाई साहब विभाग प्रचारक बीकानेर एम कार्यक्रम की अध्यक्षता फूलदास स्वामी जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद खाजूवाला ने की। विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री एवं श्रीराम जन्मभूमि अभियान प्रमुख नरपत दान ने कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय संरक्षण संघ विश्व हिंदू परिषद सेवा भारती विद्या भारती भारतीय किसान संघ के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।


22 जनवरी को खाजूवाला के हनुमान मंदिर एवं श्री राम मंदिर में कार्यक्रम होंगे इसकी भी जानकारी दी। कल से प्रत्येक ग्राम ग्राम के प्रत्येक ढाणी ढाणी में चावल वितरण होंगे। कार्यक्रम मे विजय खत्री, अशोक फौजी, रामवतार संयोजक, विनोद कुमार, गौतम स्वामी, प्रिंस अरोड़ा, श्याम जांगिड़, राजेंद्र आचार्य, अर्जुन सुथार, भोजराज, देवकरण, विकास बिश्नोई, राजेंद्र स्वामी, इत्यादि मौजूद रहे।