खाजूवाला, खाजूवाला मण्डी में लगातार हो रहे अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर बुधवार को प्रशासन ने पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचकर सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों को हटवाया। इस संबंध में व्यापारियों द्वारा उपखण्ड अधिकारी को शिकायत भी की गई थी। जिस पर बुधवार लो कार्यवाही करते हुए लगभग 300 मीटर सरकारी भूमि से कब्जा हटाया गया है।व्यापारी रामप्रताप भादू ने बताया कि खाजूवाला में सिंचाई विभाग की दीवार के पास पिछले एक महीने से कुछ लोगो द्वारा रात्रि अवैध रूप से खोखे रखकर कब्जे किये जा रहे है। जिसकी सूचना उपखंड अधिकारी को दी गई। वही दो दिन पूर्व भी यहां रात्रि को खोखे रखे गए। जिसपर बुधवार सुबह सभी व्यापारी उपखण्ड अधिकारी के पास गए और मौका स्थिति के बारे में बताया। जिस पर उपखण्ड अधिकारी ने मोके पर आकर ग्राम विकास अधिकारी को खोखे हटाने के आदेश दिए। जिसपर अतिक्रमण हटाया गया है। अब यहां पेड़ पौधे लगा कर तारबन्दी की जाएगी।
ग्राम विकास अधिकारी चंद्रकांत सोनी ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल के निर्देशन में पुलिस जाप्ता की मौजूदगी में बुधवार को सिंचाई विभाग कॉलोनी के पास हो रहे अवैध कब्जे को हटाया गया। बुधवार को यहां लगभग 300 मीटर में हुए कब्जों को हटाया गया।
इस संबंध में कब्जा धारियों को पूर्व में नोटिस भी दिया गया था। वही समय-समय पर आकर पाबंद भी किया गया। लेकिन नोटिस की अनसुनी होने पर तथा ग्रामीणों व व्यापारियों की शिकायत पर उपखंड अधिकारी के निर्देशन में बुधवार को अवैध कब्जे हटाए गए हैं।