rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 40 केवाईडी में वार्षिक महोत्सव एवं पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएसएफ सहायक कमांडेंट पतरोड़ा प्रवीण कुमार, विशिष्ट अतिथि सीबीईओ रामप्रताप मीणा, 34 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि रविन्द्र कस्वां, 40 केवाईडी सरपंच मांगीलाल मेघवाल, बीएसएफ अधिकारी दिनेश शर्मा, कंपनी कमांडर मुंशी खान, रामेश्वर गोदारा ,श्रवण न्यौल रहे ।प्रधानाचार्य धनराज डूडी ने प्री बोर्ड परीक्षा के बारे में बताया इस वर्ष अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार सहित नशा प्रवृत्ति से दूर रहने का आह्वान किया ।कार्यक्रम में पूर्व विद्यार्थी रामप्रताप ज्यानी राजस्थान पुलिस, रामगर स्वामी भारतीय सेना अधिकारी ,महावीर मान पीएनबी बैंक अधिकारी, कुंभाराम राजस्थान पुलिस आदि पुर्व विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पूर्व छात्र रामप्रताप ज्याणी राजस्थान पुलिस ने विद्यालय को 12100 नगद दिए। वहीं 21-21 फर्नीचर के सेट रविंद्र कस्वां, मांगीलाल मेघवाल, रामेश्वर गोदारा द्वारा दिए गए। मंच संचालन शाला अध्यापक शिव चंद्र छिपा और पुखराज ने किया। इस मौके पर शिमला देवी, मलकीत सिंह, आशकरण, राजेश तर्ड , राजेन्द्र आचार्य, रविन्द्र टूनवाल हनुमान, सिकंदर खान, मंगला राम, उदाराम, संजीव कुमार, महावीर बिश्नोई एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।