नहर में बहा युवक, पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शुरू की तलाश

नहर में बहा युवक, पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शुरू की तलाश

एक 20 साल का युवक इंदिरा गांधी नहर में बह गया। घटनास्थल पर युवक के कपड़े, चप्पल और बाइक भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम की मदद से युवक का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शी ललित ने बताया- नहर में बहा युवक मेरा दोस्त है। उसका नाम विजेंद्र है। शाम करीब 6:30 बजे मैं रावला मंडी से बाइक पर लौट रहा था। अनूपगढ़ शाखा के रावला हेड पर पहुंचने पर उसने देखा कि विजेंद्र नहर के बीच में था और तेज बहाव में बहने लगा। मुझे तैरना नहीं आता था, इसलिए मैंने तुरंत रावला पुलिस थाने को सूचना दी।

एनडीआरएफ को भी रेस्क्यू के लिए बुलाया
सूचना मिलते ही हेड कॉन्स्टेबल भोलूराम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि युवक की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलाया गया है और एनडीआरएफ की टीम को भी रेस्क्यू में मदद के लिए सूचित कर दिया गया है। हालांकि ने मौके पर पहुंचते ही पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से अपने स्तर पर नहर में तलाशी शुरू कर दी थी, लेकिन नहर में पानी अधिक होने और अंधेरा होने के कारण युवक को ढूंढने में परेशानी हो रही थी।