परिजनों को मोबाइल पर सूचना देकर नहर में कूदा युवक, गोताखोरों ने नहर से निकाला शव, जानें पूरी खबर

परिजनों को मोबाइल पर सूचना देकर नहर में कूदा युवक, गोताखोरों ने नहर से निकाला शव, जानें पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। हनुमानगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा इंदिरा गांधी नहर में लखुवाली हैड के पास रविवार देर शाम नहर में कूदे युवक का शव गोताखोरों ने मंगलवार को ढूंढ़ लिया। लखुवाली हैड से आगे कुछ दूरी पर नहर से शव बरामद किया गया। मृतक के परिजनों ने किसी तरह की पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया। इस पर पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस के अनुसार नौरंगदेसर निवासी प्रदीप कुमार (28) पुत्र अमीलाल रविवार शाम बाइक लेकर लखुवाली हैड पहुंचा। वहां से मोबाइल फोन के जरिए परिजनों को सूचना दी कि वह नहर में कूदकर जान दे रहा है। घबराए हुए परिजनों ने तत्काल टाउन थाना व लखुवाली चौकी पुलिस को सूचना दी तथा स्वयं भी मौके पर पहुंचे। नहर किनारे युवक की बाइक खड़ी मिली। परिजन रात को नहर पर निगरानी करते रहे। टाउन थाना प्रभारी सुभाष कच्छावा की अगुवाई में सोमवार को गोताखोरों ने नहर में तलाश की। मगर युवक का कोई सुराग नहीं लग सका। दूसरे दिन मंगलवार को फिर तलाश शुरू कराई तो शव मिल गया।