पांच बीघा जमीन के लिए रिटायर्ड कॉन्स्टेबल ने गोली मारकर की छोटे भाई की हत्या

पांच बीघा जमीन के लिए रिटायर्ड कॉन्स्टेबल ने गोली मारकर की छोटे भाई की हत्या

पांच बीघा जमीन के लिए रिटायर्ड कॉन्स्टेबल ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद फरार होने के दौरान वह बाइक से गिर गया। घायल होने पर उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घटना भरतपुर के लखनपुर थाना इलाके के पिंगौरा गांव की रविवार रात करीब 8 बजे की है। ASI रामसहाय ने बताया- आरोपी विजेंद्र लाल (62) परिवार के साथ भरतपुर में रहता है। रात करीब 8 बजे वह पैतृक गांव पिंगौरा आया। यहां उसने सबसे छोटे भाई दौलत लाल (40) के सीने में गोली मारकर मर्डर कर दिया। दौलत का शव RBM हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। फरार होने के चक्कर में विजेंद्र की बाइक किसी चीज से टकरा गई। वह घायल हो गया। उसका बेटा और साथी उसे हॉस्पिटल लेकर आए। हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

5 बीघा जमीन पर हक जताता था आरोपी

आरोपी के भाई राजेंद्र लाल (50) ने बताया- हम 4 भाई हैं। पिता निर्भय लाल ने 18 बीघा जमीन खरीदी थी। इसके बाद 5 बीघा जमीन मां गौरा देवी के नाम से खरीदी थी। सबसे बड़ा भाई विजेंद्र लाल भरतपुर में रहता है। वह राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल था। दो साल पहले रिटायर हुआ है। हम तीन भाई दाऊ दयाल (55), मैं और दौलत लाल गांव पिंगौरा में ही रहकर खेती करते हैं। रिटायर होने के बाद से विजेंद्र लाल अक्सर गांव आकर हम तीनों भाइयों से जमीन को लेकर झगड़ा करता था। 18 बीघा जमीन में उसका हिस्सा था ही। वह 5 बीघा जमीन पर भी हक जताता था। कहता था- मेरी जमीन पर इतने साल तुम तीनों ने खेती की, उसका पैसा चाहिए और जमीन चाहिए।कॉन्स्टेबल ने गोली मारकर की छोटे भाई की हत्या