











खाजूवाला, कोरोना संक्रमण का खतरा अब ग्रामीण क्षेत्रो में भी फैलता दिखाई दे रहा है। जिसके चलते लोग अपने अपने घरों में सुरक्षित है। तो वही क्षेत्र में हजारों आवारा पशु आज पानी व खाने के लिए भटक रहे है। ऐसे में कुछ युवाओ ने पशुओं के लिए अपने स्तर पर पानी की खेली बना कर मिशाल पेश की है।
22 केवाईडी के सुखपाल ने बताया कि करोना महामारी के चलते लोग अपने-अपने घरों में सुरक्षित है। ऐसे में लाचार पशुओं के लिए पानी की किल्लत हो रही है। पशु दर-दर भटक रहे हैं। जिसके चलते खाजूवाला के चक 22 केवाईडी में पशुओं के लिए खेली का निर्माण किया गया। इसमें मिस्त्री मांगीलाल, रामप्रताप हेल्पर किशन लाल, रामकुमार, सुखराम, वीरेंद्र आदि के सहयोग से बनवाई गई।

