rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, एसआईएस द्वारा जवानों की भर्ती का कार्य गुरुवार को पंचायत समिति परिसर में किया गया तथा उन्हें नौकरी संबंधी समस्त प्रकार की जानकारी दी गई। भारत सरकार के पसारा अधिनियम 2005 के अन्तर्गत बेरोजगारों के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। भर्ती में आये समस्त युवाओं को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि पीएफ पेंशन, ग्रेज्युएटी, ईएसआई, मेडिकल, वेतन वृद्धि, इंशोरेन्स, बोनस, लोन एवं प्रमोशन, आवास एवं मैस की सुविधाऐं मिलेगी।

अधिकारी ने बताया कि 25 गार्ड तथा 125 सुपरवाईजर की भर्ती प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक रजिस्ट्रेशन करवाने वाले युवाओं की 350 रुपये की रसीद भी काटी गई। भर्ती प्रक्रिय के दौरान सुरक्षा जवान की उम्र 20 से 35 वर्ष तक, योग्यता 10वीं पास या फेल, उंचाई 168 सेमी और वेतन 10 हजार से 14 हजार रुपये मासिक तथा सुपरवाईजर के लिए उम्र 21 वर्ष से 35, 12वीं पास कम्प्यूटर, उंचाई 170 सेमी तथा वेतन 12 हजार से 18 हजार रुपये तक दिया जायेगा। युवाओं की छाती तथा अन्य समस्त प्रकार की जांच भी की गई तथा उचित दिशा निर्देश दिये गये।