गांव से दो किमी दूर एक खेत में बनी डिग्गी में कूदा बडेरण का युवक
महाजन, समीपवर्ती बडेरण निवासी एक युवक ने गुरुवार को गांव से करीब दो किमी दूर एक खेत में बनी डिग्गी में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक का शव पुलिस ने महाजन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा।
पुलिस ने बताया कि समीपवर्ती बडेरण निवासी 25 वर्षीय विनोद पुत्र पप्पूराम नायक ने एक खेत में बनी डिग्गी में कूदकर जान दे दी। मृतक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बडेरण से करीब दो किमी दूर एक सिंचित खेत में बनी डिग्गी में युवक कूद गया। घटना के समय डिग्गी में करीब 9-10 फीट पानी था। खेत में काम कर रहे काश्तकार डिग्गी में पानी भरने के लिए डिग्गी के पास पहुंचे तो डिग्गी के किनारे चप्पल व कपड़े आदि पड़े हुए थे। काश्तकारों ने इधर-उधर पता किया तो चप्पल व कपड़ों से डिग्गी में डूबने वाले युवक की पहचान विनोद नायक के रूप में हुई। हादसे की जानकारी मिलने पर बडेरण सरपंच मुरारीलाल बेनीवाल व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए व महाजन पुलिस को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर हैड कांस्टेबल मदनलाल जांगू स्टाफ सहित घटनास्थल पर पहुंचे व ग्रामीणों की मदद से डिग्गी से युवक का शव बाहर निकाला। पुलिस ने शव को महाजन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। वह डिग्गी में क्यों गिरा इसका अभी पता नहीं चला है।