अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की हुई मृत्यु, थाने में अज्ञात के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

खाजूवाला, खाजूवाला के गुरद्वारा तिराहे के पास बीती शाम 8 बजे एक युवक की दुर्घटना में मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर खाजूवाला पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस द्वारा युवक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में रखवाया गया। वही अज्ञात वाहन की तलाश शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार शांय 8:30 बजे गुरुद्वारा तिराहे के पास रावला रोड़ पर एक युवक जिसका नाम अमन पुत्र विजय कुमार वार्ड नंबर 5 खाजूवाला बताया गया जिसकी अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत्यु हो गई। सूचना मिलने के बाद खाजूवाला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उस समय तेज बारिश हो रही थी। पुलिस की टीम ने युवक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में रखवाया तथा अज्ञात वाहन की तलाश शुरू की। अज्ञात वाहन का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने सोमवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
वही राकेश पुत्र किशनलाल बिश्नोई उम्र 30 साल निवासी दो पीडब्लूएम खाजूवाला ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया कि उसके भाई को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसका भाई घायल होकर सड़क के किनारे गिर गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।