rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए अब युवाओं ने कमर कस ली है। सोमवार को वैक्सीनेशन अभियान में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसी के साथ ही यहां युवा वैक्सीन लगवाने को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए और यहां भीड़ एकत्रित हो गई। खाजूवाला में सोमवार को 326 लोगों के वैक्सीनेशन हुआ वहीं 71 लोगों की कोरोना जाँच की गई।
चिकित्सा प्रभारी डॉ.अमरचन्द बुनकर ने बताया कि 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर लोगों मे जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। खाजूवाला सेंटर पर युवाओ की लंबी लम्बी कतारे लगी देखने को मिली। हर कोई अपनी बारी का इंतजार करता देखा गया। वहीं खाजूवाला में सोमवार को 326 लोगों के वैक्सीनेशन हुआ तथा 71 लोगों की कोरोना सैम्पलिंग की गई।
सोमवार को लगे शिविर में युवाओं का उत्साह दिखाई दिया तो वहीं युवाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाई। जबकि चिकित्सालय स्टाफ व चिकित्सकों द्वारा बार-बार आग्रह किया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें। लेकिन युवाओं को अपनी वैक्सीन लगवाने के लिए जल्दबाजी दिखाई दी।