












खाजूवाला, आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत खाजूवाला में ब्लॉक स्तरीय सामूहिक देश भक्ति गीत गायन कार्यक्रम का आयोजन धान मंडी प्रांगण में हुआ। खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी, राजस्व तहसीलदार, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार के दिन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक करोड़ से ज्यादा बच्चे एक साथ सामूहिक देशभक्ति गीत गायन में भाग लेकर अपना नाम दर्ज कराने की तैयारी कर चुका है। खाजूवाला के इस कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 के लगभग 1200 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक लक्ष्मी नारायण शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि के तौर पर उपखंड अधिकारी श्योराम ने घर-घर तिरंगा अभियान और एपिक आधार लिंक कार्यक्रम की जानकारी दी। साथ ही बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक विकास की अहमियत समझाइए। इस कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी श्योराम, तहसीलदार गिरधारी सिंह, नगर पालिका चेयरमैन अशोक फौजी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश सहित स्टाफ, पुलिस प्रशासन, महात्मा गांधी विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन कुमार खत्री, शहीद ओम प्रकाश राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र कौशिक, उप प्राचार्य सरोज, निजी विद्यालयों के संस्था प्रधान आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

